देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Friday, June 27, 2014




वक़्त
: अमल, मियाद, दौर, फ़स्ल, फ़ुरसत, मुद्दत, अरसा, हीन, हीन हयात, 
: Period, Time, Time-limit,
: समय, समय-सीमा, काल, 


वज़न
: वज़न, गराँ,
: Heavy, Weighty,
: भारी, बोझ, बोझिल, गरु,


वतन
: अक्क़लीम (अक़ालीम), मुल्क (मुमालिक), वतन, क़ौम (अक़वाम). सल्तनत, निजाम,
: Country, State, Nation, Administration, Management, Kingdom, An Empire,
: देश, राज्य, राष्ट्र,


वतन-परस्त
वतन-परस्ती
: वतन-परस्त, वतन-परस्ती, मुहिबुल्वतन, मुहिबुल्वतनी,
: Patriot, Patriotism,
: देशभक्त, देशभक्ति,


वाजिब

: मुनासिब, वाजिब,
: 1. Proper, Just, Right, Fair 2. Able, Capable, 3. Necessary,
: उचित, न्यायसंगत, योग्य, आवयश्क,  


वादा
: वादा, वायदा, क़ौल (अक़वाल),
: A word, Promise
: कथन, वचन,


वारिस
: जानशीन, वली, पसमांदा, 
: Successor, Heir, Inheritor, Descendent, Scion 
:
उत्तराधिकारी, 


विरासत
: विरासत, क़दीम, बिरसा, पुरखों का,  पेशीन,
: Ancestor, Ancestral, Succession. Successive, Inheritance, Legacy, Heirloom, Tradition, Heritage, Birthright, Bequest  
: पैतृक, उत्तराधिकार,

No comments:

Post a Comment