देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Friday, June 27, 2014




लानत
: इताब, लानत, लानत-मलामत,
: Reproach, Damnation, Rebuke,
: डांटना, डांट, धिक्कार, धिक्कारना, फटकार, फटकारना, 


लालच
: लालच, तहरीस, हदस, हवस,
: An Ambition, Craze, Desire, Entice, Enticement, Greed, Lure, Lust,
: इच्छा, कामना, प्रलोभन, लालच, लोभ, सनक,


लालची
: क़ाज़िब, हारिस, ज़रदोस्त,
: Greedy, Avaricious, Rapacious, Avid, Acquisitive, Covetous, Materialistic 
: लालची,


लुगत
: लुगत, लुगात, फ़र्हंग, फेहरिस्त--अल्फाज़,
: Dictionary, Thesaurus, Lexicon, Glossary, Phrasebook, Vocabulary,
: शब्दकोश, अभिधान, शब्दावली,


लोग
: ख़ल्क़, अवाम, हुजूम, ‘जम्मे ग़फ़ीर’ (भीड़ Throng ), जरगा,  
: Public, Throng,
:
जन, लोक, भीड़,

No comments:

Post a Comment