देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Friday, June 27, 2014




रश्क
: रश्क, जलन, हसद,
: Jealousy Envy, Enmity, Rivalry
: ईर्ष्या, जलन, डाह, रकीब से होने वाली ईर्ष्या, शत्रुता,


रस्म--ख़त
: रस्म--ख़त, निगारिश, इबारत, इबारत-अराई,
: Script, Calligraphy, Handwriting,
: लिपि,


रहबर
: उस्ताद, कप्तान, क़ुत्ब, पेशरौ, मिहतर, मीर, मुक्तदा, मुशरिफ़, रहनुमा, रहबर,  सपरस्त, सरग़ना, सरदार, सरवर, सालार, हारूँ, हारून,
: Leader, Head, Pioneer, Guide, Captain,
:
अगुआ, अग्रगामी, अग्रणी, कप्तान,  नायक, नेता, पथ प्रदर्शक, पुरोधा, प्रधान, प्रवर्तक, मार्ग-दर्शक,


रहम, रहमत
: इनायत, इश्फ़ाक़, करम, ग़मख़्वारी, तौफ़ीक़, दुआ, मेहरबानी, रहम, रहमत, शफ़क़त (अश्फ़ाक, इश्फ़ाक़),
: Prayer, Blessings, Favour, Grace, Kindness, Pity, Sympathy, Sympathetic,
: कृपा, अनुकम्पा, दया, दयालुता, सहानभूति, अनुग्रह,


रात
: रात, शब्,
: Night, Dark, Dusk, Evening, Nocturnal, Nightly,
: रात, रात्रि, निशा,


राह
: मसलक, मस्लक, सिरात (सीधी सड़क),
: Path, Road, Way,
: सड़क, सारणी, मार्ग, पथ,


रिश्ता
: रिश्ता, सरिश्ता, ताल्लुक, सरोकार,
: Relation, Familiarity, Close Association, Intimacy,
: सम्बन्ध, मेलजोल, 


रिश्तेदार
: यगाना (1. क़रीबी रिश्तेदार Close Relative 2. अपना Own 3. अनुपम, बेजोड़ Unique 4. समलैंगिक स्त्री Lesbian, A Homosexual Woman), लवाहक़, लवाहिक़, लाहिक़ (आश्रित व्यक्ति), वाबस्ता, वाबस्तागान, मुतअल्लिक़ीन, मुतअल्लिक़ात,
:
Relative, Kith and Kins,
:
 
संबंधी, भाई-बंधु, रिश्तेदार,


रुसवा
रुसवाई
: बदनाम, बदनामी, रुसवा, रुसवाई,
: Unpopular, Ostracized, Detested, Ill-Named, Degraded,  Disreputable,  Ignominious,  Infamous,  Notorious,  Unpopular,  Flagrant,
: कुख्यात, निंदनीय, अपयश, बुरा, अयशस्कर,


रूह
रूहानी
: नफ़स, नफ्स, रूह, रूहानी, ज़मीर (अंतरात्मा), दिल,
: Soul, Spirit, Essence, Heart,
: आत्मा, अंतरात्मा, आत्मिक, हृदय, चेतना,    


रोज़,
: दिन, यौम, रोज़,
: Day, Daily,
: दिन, दिवस,


रोना
: अश्क़फिशां, अश्क़फ़िशानी, अश्क़बार, अश्क़बारी, गिरियाँ, गिरिया, गिरिया--ज़ारी,  दुहाई, नाला, फ़ुग़ाँ, रोना,
: Crying, Dirge, Howling, Lament, Lamentation, Weeping,
: अंतर्नाद, गिड़गिड़ाडाना, फबक फबक के रोना, फूट फूट के रोना, बिफरना, बिलख बिलख़ के रोना,  बिलखना, रुदन, रुलाई, रोना, विलाप, सियापा, सिसकना, सुबकना,


रौशनी
: अनवर, उजाला, ज़िया, तनवीर, नूर, फ़रोग़, फ़रोज़, मुनव्वर, मुनीर, रौशनी, 
: Bright, Flaming, Florescent, Glowing, Incandescent, Light, Luminous, Radiant, Shining, Sunlit, Sunny,
: उजाला, उज्ज्वल, ज्योति, दीप्त, प्रकाश,

No comments:

Post a Comment