देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014

उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ,




उजाला
 : अनवर, उजाला, ज़िया, तनवीर, नूर, फ़रोग़, फ़रोज़, मुनव्वर, मुनीर, रौशनी, 

: Bright, Flaming, Florescent, Glowing, Incandescent, Light, Luminous, Radiant, Shining, Sunlit, Sunny,
: उजाला, उज्ज्वल, ज्योति, दीप्त, प्रकाश,


उज़्र
: 1. उज़्र 2. इंकार 3. बहाना 4. माफ़ी
: 1. An Objection 2. Denial 3. An Excuse 4. Apology
: 1. आपत्ति, विरोध 2. इंकार 3. बहाना 4. क्षमा-याचना 


उत्तेजक
: अंगेज़, मुहरिर्क, इश्तिहाल-अंगेज़
: Exciting
: उत्तेजक


उत्तेजना
: तरगीब,  तहरीक,
: Excitement
: उत्तेजना


उत्तेजित
: मुश्तइल, गज़बनाक, बरअंगेखत, बरअंगेख्ता
: Excited, Angry, Agitated, Restless, Disturbed, Disconcerted, Tense, Wrathful
: क्रुद्ध, क्रोध, गुस्सा  


उम्मत
: अबरार, उम्मत, तकबीर, मोतक़द, मोअतक़द, मुक़ल्लिद, पैरोशागिल (सदा ईश्वर का चिंतन करने वाला)
: Theist
: अनुयायी, आस्तिक, धर्मभीरु व्यक्ति 

विलोम : काफ़िर 


उस्ताद
: अतालीक़ (शिष्टाचार सिखाने वाला, One who teaches etiquette),  आखून, उस्ताद, मुअल्लिम, मुसलेह (सुधारक, इस्लाह या सुधार करने वाला, Reformer)
: Teacher
: गुरु, शिक्षकअध्यापक, सुधारक,





एतबार
ऐतबार
: इतमीनान, इत्मीनान, एतबार, ऐतबार, एतमाद, एतक़ाद, यकीन, यक़ीन, यकीं, वस्क़
: Faith, Trust, Belief, Confidence, Dependence
: भरोसा, विश्वास, निर्भरता,  


एतराज़
ऐतराज़
: उज़्र (उज्रात)
: Objection
: आपत्ति, विरोध 


एहसान
: इम्तिनान, एहसान, करीम, करीमी, अत्फ, शफ़ाक़त, शफ़ीक़
:
Oblige, Obligation, Favour
:
उपकार, कृपा, दया, भेंट, प्रेम,

ऐजाज़
: इफ़्तखार, इफ़्तिखार, इजलाल, इज्ज़त, ऐजाज़, एहतशाम, एहतराम, मुअल्ला, हैसीयत-उर्फ़ी,  
: Prestige, Respect, Honour, Glory, Spendour, Reputation, Esteem
: प्रतिष्ठा, आदर, परम, उच्च, श्रेष्ठ, मान्य, पूज्यप्रतिष्ठित


ऐलान,
एलान
: ऐलान, एलान, ऐलानिया, ख़ुतबा, ख़ुतबा पढ़ना, ख़ुतबा पढ़ा जाना,
: Announcement
: घोषणा, ढिढोरा पीटना





ओहदा
: जाह, मर्तबा, रुतबा, मनसब (मनासिब), तअय्युन, तैनात, मुक़र्रर, मामूर (नियुक्त किया हुआ, मुकर्रर किया हुआ, Appointed, Posted)
: Rank, Post, Position, Appoint, Appointment,
: पद, स्तर, नियुक्ति,





औज़ार
: औज़ार, अदात (अदवात), सिलह, सिलाह (असलहा)
: Tools, Equipments
: औज़ार, यंत्र


औरत
: ख़ातून, मरात, मोहतरमा, ज़नाना, नाहिद (युवती), मस्तुर (मस्तूरात)  
: Woman, Lady, Female
: स्त्री, महिला, नारी, अबला


औलाद
: औलाद, तुख़्म (1. वीर्य, 2. बीज, 3. अंडा, 4. औलाद), इतरत, साहबज़ादा, साहबज़ादी, फ़रज़न्द, बरखुरदार, तिफ़्ल (अत्त्फ़ाल), समर, लुत्फ़ी (दत्तक पुत्र Adopted Son ), दुख्त, दुख्तर (बेटी)
: Offspring, Progeny, Son, Daughter
: संतान, बेटा, बेटी, कन्या, पुत्री सुत, पुत्र, शिशु, 

* बच्चा : तिफ़्ल (अत्त्फ़ाल)
* औलाद : औलाद, इतरत, समर,
* बेटी : लड़की, इब्ना, बिन्त (बहु.: बनात), दुख्त, दुख्तर, साहबज़ादी,
* बेटा : लड़का, इब्न (अब्ना), फ़रज़न्द, बरखुरदार, साहबज़ादा, लुत्फ़ी (दत्तक पुत्र adopted son )

3 comments:

  1. बेहतरीन ब्लॉग

    ReplyDelete
  2. बहुत खूब,,it is very useful,,thanks 👌👌👌👌👌👌👌👌🙏🙏🙏🙏🙏

    ReplyDelete