देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014






कंजूस, कंजूसी
किफ़ायत
: कंजूस, ख़बीस, किफ़ायत, किफ़ायतशिआर, किफ़ायतशिआरी, पस-अंदाज़, पस-अंदाज़ी
: Thrifty, Frugal, Economical, Cautious, Prudent, Sparing, Parsimonious
: अल्पव्ययी


क़त्ल
: गौल, कुश्त, कुश्त खून,  
: Murder, Act of killing
: हत्या


कमज़ोर
कमज़ोरी
: कमज़ोर, कमज़ोरी, नातवाँ, नातवानी, नाताक़त, हक़ीर, हुज़ाल, खासिफ़, गीदी
: Weak, Weakness, Feeble, Feebleness,
: कमज़ोर, कमज़ोरी, दुर्बल, दुर्बलता, तुच्छ, हीन, अशक्त, कायर, डरपोक   


कमान
: कौस, क़ौस--क़ुज़ह (इंद्र-धनुष)
: A bow
: धनुष


क़यामत
: हाक़ा, उक़बा
: Doom’s Day, Deluge, End of All existence,
: प्रलय, सृष्टि का अंतिम काल


क़रार
(समझौता, वचन)
: इजारा (किराया, ठेका), मसौदा, सौदा, मुसालहत, वादा
: Agreement, Contract, Compromise
: वचन, अनुबंध, निबंधन, संविदा, समझौता,


क़रार
(चैन, संतोष)
: क़रार, चैन, जमैयत (1. मन की शान्ति, या संतोष 2. सेना, फ़ौज), सुकूनमुसाबरत
: peace
, patience, satisfaction
:
चैन, शान्ति, धैर्य, संतोष, सन्तोष


क़रीब
क़रीबी
: क़ुर्ब, क़ुर्बत, नज़दीकी, वस्ल, तक़र्रुब
: Proximity, Nearness, Closeness, Immediacy, Propinquity, Vicinity, Contiguity,
:
सानिध्य, समीपता, निकटता


क़र्ज़, क़र्ज़ा, क़र्ज़ी

क़र्ज़दार, क़र्ज़दारी
: दैन
: Loan, Debt
: ऋण, उधार  


क़लम
: ख़ामा
: Pen
:
लेखनी


क़लमजन
क़लमकार

क़लमदस्त 
: क़लमजन, क़लमकार, क़लमदस्त, मुसन्निफ़ (लेखक), मुसन्निफ़ा (लेखिका), राक़िम, कातिब, मुहर्रिर, मुंशी, क़लमकश   
: Writer, Author
: लेखक, लेखिका


कलमदान 
: ख़ामादान
: Pen-stand
:
लेखनी


कलीम
: तर्जुमान. मुफ़स्सिर, गोइंदा, लस्सान (अच्छा वक्ता, good orator), फ़सीह
: Orator, Speaker, Articulate,
: वक्ता, सुवक्ता


क़वायद
क़वाईद
: क़ायदा का बहुवचन, सर्फ़ (1. व्याकरण, Grammar 2. व्यय, ख़र्च, Expense, Spend, Expenditure अपव्यय, व्यर्थ-ख़र्च Extravagance, Profligate)
: Grammar, Syntax, Parsing, Sentence structure, Language rules,
: व्याकरण,


क़सम
: क़सम, हलफ़, वादा, वायदा,
: a vow, promise
: शपथ, सौगंध, क़सम, वचन  


कहानी
: किस्सा, कहानी, कैफ़ियत, दास्ताँ, दास्तान, वाक़या, वाक़िया, हाल, हिकायत
: Story, Episode, Anecdote, Happening, Event,  News, Narration,
:
कहानी, किस्सा, कथा, घटना, वृत्तांत, समाचार 


कहावत
: कहावत, मुहावरा, ज़र्ब-उल्-मसाल, मक़ूला, मसल
: An Adage, Proverb, Idiom, Phrase, Fable, Saying, Saw, Maxim, Axiom, Motto Wise Saying, Allegory, An Utterance, Remark, 
: कहावत, मुहावरा, लोकोक्ति, उक्ति


काफ़िर
: मुनकिर, मुनाफ़िक़, ता-उम्मती, तकफीर, मुरतद, बेदीन, लामज़हब, रिफ्ज़(धर्म-द्रोह, अधार्मिकता), रिंद,  
: Atheist, An infidel, Irreligious
: कृतघ्न नास्तिक, अधर्मी 


कारीगर
: आमिल, सनअतगर
: Craftsman, A Skilled Person, 
: शिल्पकार, कलाकार,


कारीगरी
: सनअत, सनअतगरी
: Craftsmanship
: शिल्प, शिल्पकारी


क़ासिद
: बशीर (खुशखबरी लानेवाला), सरोश (शुभ सन्देश लानेवाला देवदूत), मुबश्शिर(खुशखबरी लानेवाला), वारिद, पैग़ामरसां, पैग़ामबर, ख़बररसां, जरीद (गुप्तचर), मुख़बिरशातिर, हरकारा   
: Postman, Messenger, Courier,  
: डाकिया, पत्रवाहक, संदेशवाहक 


क़ीमत
: क़ीमत, दाम,
: Value,
: मूल्य, दाम,


क़ीमती
: क़ीमती, बेशक़ीमती, गराँ,
: Valuable, Precious, Expensive
: मूल्यवान, बहुमूल्य, महँगा,


कुदरत
: कायनात काइनात,
:
Nature
:
निसर्ग


क़ुरान
: फुरक़ान, फ़िक़्क़ा,
: Qur'aan, Islamic Religious Book,
: इस्लामी धर्मशास्त्र


क़ैद
: गिरफ़्त, गिरफ्तारी, हरासत, हिरासत, हब्स
: Jail, Prison, Imprisonment
: कारागार, जेल 


क़ौम (अक़वाम)
क़ौमी
क़ौमियत
: 1. फ़िरक़ा, इदारा, तबका 2. अक्क़लीम (अक़ालीम), मुल्क (मुमालिक), वतन, क़ौम (अक़वाम). सल्तनत, निजाम,
: 1. Community, having ethnic origin, Race, Clan, Tribe, Sect, 2. Country, State, Nation, Administration, Management, Kingdom, An Empire
: 1. समाज, जाति, संप्रदाय, सम्प्रदाय, पंथ 2. देश, राज्य, राष्ट्र

1 comment:

  1. Slots Casino in Norwich - Mapyro
    Play the best Slots at the 춘천 출장안마 casino in 충청북도 출장마사지 Norwich, CT. We have more than 100 games that you 강릉 출장샵 will find in the casino. Get your 영주 출장샵 tips before you 구리 출장마사지 play.

    ReplyDelete