देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014






खंबा, खम्बा
: इमाद, खंबा, खम्बा, रक्न (1. स्तम्भ, खम्बा Pole, Pillar 2. तत्व Element 3. चरण Foot), रक्न (अरकान),
: Pole, Pillar, Post
: स्तम्भ, स्तंभ, खंबा, खम्बा


ख़त (ख़तूत)
: रक़ीमा, पैग़ाम
: Letter, Written message,
: चिट्ठी, पत्र, पुरजा  


ख़तम ख़त्म
: इंकिज़ा, इन्सिराम इख़्तिमाम
: End, Abolition, Expiration, Cessation, Termination,  Completion,
: समाप्त, समाप्ति, अंत, अन्त, विलुप्तता, विलुप्त 


ख़तरनाक
: ज़बरदस्त, ख़तरनाक, महीब, हैरत-अंगेज़,
: Dangerous, Risky, Hazardous, Unsafe, Treacherous, Perilous, Precarious, Chancy, Daring Threatening Dodgy
: भीषण, भयानक, विकराल, विकट


ख़फ़ा (नाराज़)
ख़फ़गी (नाराज़गी)  
: ख़फ़ा, बेज़ार, नाराज़
: Angry, Displeased, Unhappy, Annoyance, Displeasure
: रूठा, रुठना, रुष्ट,


ख़फ़ा (छिपाव, दुराव)
ख़फ़ी
: इस्तितार, ख़फ़ा, ख़फ़ी, तुतुक़ (1. पर्दा, Curtain 2. खेमा Tent ), पोशीदा, पर्दा, पर्दानशीं, महजूब, महजूबा, महजूबी, मसलहत, मसतूर, मस्तूर, मस्तूरी असरार, बुतून
: 1. Secret, Concealment, Hidden, Mystery, Curtain, Tent, 2. Medium मद्धिम
: 1. छिपाव, दुराव 2. मद्धिम Medium


ख़बर
: बशारत (ख़ुशखबरी), इत्तला, इत्तिला, अफ़वाह (झूठी ख़बर)
: News, Notice, Information,
: समाचार, सूचना,


ख़बरगीर
: गोइंदा, जरीद, मुख़बिर, वारिद
:
Spy, Messenger
: गुप्तचर, जासूस, भेदिया


ख़बीस (humorous)
: मज़ाकिया, मसख़रा, ठठ्ठेबाज़, दिल्लगीबाज़,  
: Buffoon, Witty, Humorous, Lester, Joker,
: विनोदप्रिय, विनोदी, हंसोड़, ठठ्ठेबाज़, दिल्लगीबाज़,  


ख़बीस (wicked)

: 1. शैतान, शरारती, 2. कंजूस 3. चालाक, कमीना  
: 1. Wicked 2. Stingy 3. Clever
: 1. दुष्ट 2. कंजूस 3. चालाक, धूर्त 


ख़याल
: कुलफ़त, ख़याल, ज़न्न, तख़य्युल, तखैयुल, तसव्वुर,तफ़क्क़ुर, तसौवर, फ़िक्र, भ्रम, गुमाँ, शक, शुबा
: Thought, Idea, Ponder, Think, Reflection, Imagination, Pondering, Thinking, Doubt, Suspicion, Notion, Experience, Thoughtful, Pondering, Brooding, Thinking Pensive, An Anxiety, Worry, Grief, Agony,
: चिंता, संताप, विचार, ख्याल, मनन, कल्पना, भ्रम, गुमान, शक, शंका, सोच


खानदानी
: असील, नजीब
: Aristocratic, Noble, Upper-class, Blue-blooded, Highborn, Titled,
: कुलीन, उच्चवंश का, श्रेष्ठ कुल का


ख़ामोश
ख़ामोशी
: ख़ामोश, ख़ामोशी, सन्नाटा,
: Silence, Quiet, Quietness, Calm, Serene, Peaceful Tranquil
: शान्ति, शांति, शांतिपूर्ण, चुप, चुप्पी, सन्नाटा,


ख़ार
: ख़ार, कांटे, काँटा, शौका   
: Thorn, Barb, Prickle, Spike
: कंटक, कांटे, शूल


ख़ास
: ख़ास, मख्सूस (मखसूसन)
: Class, Special,
: विशिष्ट, प्रमुख, विशेष, प्रधान


खुदा
: इसराईल (याकूब पैगम्बर का एक नाम), इस्म--आज़म, ईज़िद
(खुदा), ईज़िदी (ईश्वरीय), ऊपरवाला, क़य्यूम, क़यूम, क़ादिर, क़ादिर-मुतलक़, ख़ालिक़, ग़फ़ूर, ग़फ्फ़ार, नसीर, परवरदिगार, फ़त्ताह, बंदापरवर, माबूद, मालिक, मुकल्लिब-उल-फ़लूब (ह्रदय बदलने वाला, ईश्वर),  याहू (हे ईश्वर, O God), रब, वाहिद, समद, हक़ताला,
: God, Almighty, Merciful, Forgiver, Creator,
:
ईश्वर, भगवान्, अनश्वर, दयावान, दयालु, कृपालु, सृष्टिकर्ता, सृष्टिनिर्माता, स्वामी, ठाकुर जी, अन्तर्यामी, सर्वशक्तिमान


ख़ुश, ख़ुशी
: खाब, ख़ुर्रम, दिलसाज़, फरहत, फ़रहतअफ़ज़ा, फ़रहतबख्श, फ़रहमंद, फ़रहाँ, नितास, नुज़हत, मसऊद (1. पाक, पवित्र Sacred 2.ख़ुश, Happy 3.भाग्यवान Fortunate), मसर्रत, मसरूर, महज़ूज़, निशात, तफ़न्नुन, तफ़रीह, बशाश बशाशत, बश्शाश, सूर, हश्शाश, हश्शाश-बश्शाश, रामिश (1. आनंद 2. संगीत 3. गवैया), वाशुद,    
: Happy, Happiness, Joy, Welfare, Joyous, Mirth, Fun, Delight
: प्रसन्न, प्रसन्नता, सुख, आनन्द, आनन्द-मंगल, प्रफुल्ल, प्रफुल्लता   


खुशबू
: नफ़हा, नगहत, नक्हत, शमीम, शम्मा 
:
Smell, Odour, Fragrance
: सुगंध


ख़ुशमिज़ाज
ख़ुशमिज़ाजी
: ख़ुशमिज़ाज, ख़ुशमिज़ाजी, शगुफ़्ता (खिला हुआ, विकसित), शगुफ़्तगी (blooming, act of blossoming),
: Happy, Delighted, Joyous, Delight, Joy,
: हँसमुख, प्रसन्नचित्त्त, प्रफ्फुल, प्रफ्फुलित, प्रफुल्लित  


खुशामद

: तमल्लुक़ (चापलूसी), खुशामदी, मुसाहिबी,
: Sycophancy, Flattery,
: चापलूसी


खुशामदी
: तमल्लुक़ (चापलूसी),  खुशामदी, मुसाहिब (1. परामर्श-दाता A counselor,  2. खुशामदी a sycophant)
: A Sycophant, Toady, Flatterer, Bootlicker, Brownnoser, Minion, Yes Man,
: चापलूस,


ख़ूबतरीन
: ख़ूबतरीन, बेहतरीन, बेनज़ीर, फ़रीद, नफ़ीस, निगार--आलम (संसार में सबसे खूबसूरत)
: Excellent, Outstanding, Brilliant, Exceptional, First-rate, Admirable, Superb, Tremendous, Unique, Matchless
: अनुपम, बेजोड़


ख़ूबसूरत
: ख़ूबसूरत, दिलजू, दिलपज़ीर, दिलावेज़, वजीह, बशीर, शबाहत, हसीनजमील jameel, दिलपज़ीर, मुज़य्य्ब
: Beautiful, Handsome, Serene, Charming, Attractive, Captivating 
: सुंदर, दर्शनीय, मनोहर, मोहक  


खैरख्वाह
: खैरख्वाह, नेकख्वाह
: Well-Wisher, Benevolent
: शुभचिन्तक, शुभचिंतक,    


ख्वाहिश
: आरज़ू, हसरत, ख्वाहिश, उम्मीद, तलब, मतलूब, चाहत, तमन्ना, दुआ, मक़सद, मक़सूद, इश्तिआलक़, इश्तहा, इश्तिहा
: Desire, Wish, Covet, Hanker, Prayer, Entreaty, Aim, Aimed, Desired, Coveted
: अभिलाषा, कामना, इच्छा, आकांक्षा, अनुनय, विनय, विनती, अभिप्रेत, इच्छित, उद्देश्य, अभिप्राय  


ख्वाहिशमंद
: आज़म, तलबगार, आरज़ूमंद
: Desirous
: इच्छुक,

No comments:

Post a Comment