देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014






ग़फ़लत
: ग़फ़लत, लापरवाही
: Negligence, Laxity, Slackness, Casualness, Neglectful, Rash, Unmindful, Thoughtless, Heedless, Careless, Reckless,
: असावधानी, किंकर्तव्यविमूढ़, किम्कर्तव्यविमूढ़, किमकर्तव्यविमूढ़,    


ग़म, ग़म्म
: अज़ाब (1. दुःख, कष्ट Grief, Distress 2. विपत्ति, संकट, Crisis, Trouble 3. पाप. दुष्कर्म Sin. Misdeed ),  दर्द, तकलीफ़, परेशानी, मुश्किल, हसीर, सोग, सोज़ 
: Grief, Sorrow, Mourning, Distress
: दुःख, शोक, दुखद, दुखदाई, ,कष्ट


ग़मगीन
: अफ़सुरदा, दर्द, ग़म-आलूद, ग़म-अंगेज़, ग़म-ज़दा, ग़मरसीदा, जरीदा, महजूँ, महमूम, सोग, सोगी, सोगवार, सोज़, हज़ीन, हसीर, सर्दमिज़ाजी (1. अवसाद dejection 2 क्रूरता Cruelty)    
: Grieved, Grief-stricken, Distressing, Sorrowful, Worried, Disturbed, Sad, Dejected, Dejection, Depressed, Depression,
: दुखी, शोकागुल, दुखद, दुखदाई, चिंतित, व्यथित, खिन्न, उदासअवसाद 


ग़रीब
: ग़रीब, मन्कूब, मिसकीन, तहीदस्त, निज़ार (1. दुबला-पतला, 2. कमज़ोर 3. ग़रीब 4. असमर्थ), नज़ार
: Poor, Destitute, Insolvent, Indigent, Deprived, Needy, Penniless, Impoverished, Pauper,
: निर्धन, अकिंचन,  दरिद्र, ग़रीब


ग़रीबी
: इफ़लास, ग़रीबी, ग़ुरबत, मुफलिसी, नक़बत
: Poverty, Destitution, Paucity, Deficiency
:
निर्धनता, अकिंचनता,  दरिद्रता


गर्दिश
: अज़ाब (1. दुःख, कष्ट Grief, Distress 2. विपत्ति, संकट, Crisis, Trouble 3. पाप. दुष्कर्म Sin, Misdeed ), अबतर, मुसीबत, मुश्किल, ज़हमत, नक़बत, नक्बत आफ़त, अदक़, ज़वाल, दिक्क़त, बलियत, बला, बला--अज़ीम,ख़राब
: Tragedy, Blow, Disaster, Mishap, Misfortune, Calamity, Catastrophe, Plight, Calamity, Poverty, Trouble, Tormented, Disordered, Chaotic,
:
कठिन, विपत्ति, दुर्दशा,


गहराई
(नदी, समुद्र आदि की) 
: गहराई, ग़ार, ग़ायर, अमीक़, तअम्मुक़, उमुक़, उम्क़, उमक़, तह (हौज़,नदी, दरिया, समुद्र आदि की), नशेब
: Depth, Deepness, Distance downward, Distance downwards, Nadir, Base, Lowest point,
: तल, तली, नीचाई,


गहराई
(सोच, ख़याल आदि की
: गहराई, संजीदा, संजीदगी, कामिल, भारी, शोख़, तअम्मुक़
: Depth, Gravity Profundity, Deepness, Distance downwards, Seriousness,
: गंभीर, मनन, चिंतन, गंभीरता, गहराई, गहन, गूढ़


गाफ़िल
: बेख़बर, बेख़ुद
: Unconscious, Heedless, Careless
: बेसुध


गाली-गलौज
: वाही-तबाही, लाफ़--गिज़ाफ़, लाफ़-काफ़,
: Abuses, Absurd Language, Trash, Non-sense
: अपशब्द, दुर्वचन, अंडबंड बातें,


गुज़ारिश
: इसरार
: request, plead, insistence, haughtiness
: आग्रह, हठ


गुनाह
: अज़ाब (1. दुःख, कष्ट Grief, Distress 2. विपत्ति, संकट, Crisis, Trouble 3. पाप. दुष्कर्म Sin. Misdeed ), क़स्र, क़सूर, कुब्ह,जुर्म (जरायम), फ़ितना, फ़िस्क़, फ़ुजूर, मासियत, इसियाँ, तक़सीर  
: Offence, Crime, Disobedience, Defiance, Contempt, Misdeed, Deviation from right course, Guilty,
: अपराध, पाप, कुकर्म, दुराचार, उल्लंघन 


गुनाहग़ार
: गुनाहग़ार, क़सूरवार, मुजरिम, तालेह
: Guilty, a rakish person, Rack, Profligate, Wicked, Immoral, Dissolute,
: अपराधी, दुराचारी, पापी, कुकर्मी,


गुफ़्तगू
: गुफ़्ता, गुफ़्तगू गुफ़्तनी, गुफ्तार, तबादला--ख़याल
: Conversation, tête-à-tête,
: बातचीत, वार्तालाप


गुरूर
: मगरूर, तकब्बुर, अना, खुदी, खुद्दारी, खुद्दार, मुबाहात, शेखी, नख़वत, नख़रा   
: Proud, Attitude, Arrogance, Insolence, Pompous, Conceited, Pride Conceit, Bravado
: घमंड, गर्व, अहंकार, दर्प, अभिमान,  


गुस्सा
: बरअंगेखत, बरअंगेख्ता, ख़फ़ा, जुनून, नाराज़, तैश, दरहम-बरहम, बरहम, बरहमी (नाराज़गी), सख़त, तरगीब, वासोज़, मुश्तक़ 
: Angry, Anger, Wrath, Wrathful, Displeasure
: क्रुद्ध, क्रोध, क्रोधित, गुस्सा, आवेश, अप्रसन्नता     





घर
: मसकन, मकान, क़ियाम 
: Home
: घर

No comments:

Post a Comment