देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014






जंग
: जंग, मुहिम, तहरीक
: War, Battle, Agitation, Movement
: लड़ाई, युद्ध, आंदोलन, लोहा लेना 


जंगल
: राग़ (वन, घाटी Valley), सहरा, सह्रा, सहराई (जंगली), सह्राई (जंगली), 
: Jungle, Forest
: वन, जंगल,


जन्नत
: उक़बा, ख़ुल्द, बहिश्त, इरम, दारुल-सलाम, दारुल-बक़ा, ग़ैब, कौसर (1. स्वर्ग की एक नहर का नाम A canal in heaven 2. बहुत बड़ा दाता a very generous person), फ़रदौस, ज़ंज़बील (1. स्वर्ग की एक नहर का नाम A canal in heaven  2. सुखाई हुयी अदरक, सोंठ Dried Ginger)
:
Paradise, Heaven
:
स्वर्ग, बैकुण्ठ, परलोक


ज़रदोज़ी
: ज़रकशी, ज़रदोज़ी, निगारिश
: Embroidery with golden or silver threads
: कलाबत्तू का काम,


ज़रूर
ज़रूरी
: लाज़िम, लाज़िमी, लाबुद  
: Necessary
: आवयश्क, अनिवार्य,


जहन्नुम
: दोज़ख़, फ़िन्नार (नरक में जाए, नरक की अग्नि में जाए Go to hell )
:
Hell
:
नर्क, नरक


ज़हर
: हलाहिल, सम 
: Poison
: विष, घातक विष


जादू
: अफ़सूँ, जादू, सेहर, तिलिस्म, तस्खीर,
: Magic, Black-Magic, Hypnotism
: जादू, जादू-टोना, इंद्रजाल 


जादूगर
: आमिल (तांत्रिक, जादू-टोना करने वाला, One who does black magic), साहिर, साहिरा (जादूगरनी
: Magician, Enchanter
: जादूगर, तांत्रिक 


ज़ाहिर
ज़ाहिराना
: इन्फ़ाज़, इफ़्शा, इफ़शा, ज़ाहिर, ज़ारी, इफ़तताह (उदघाटन, उद्घाटन)
: Evident, Apparant, Obvious, Express, Publish, Issue
: उजागर, प्रकट, प्रकाशित,


ज़िद
ज़िद्दी
: इसरार, ज़िद, ज़िद्दी, तकरार, 
: Insistence, Haughtiness, Stubborn, Persistent, Obstinate, Mulish,
: हठ, हठी, आग्रह,


जिरह
: मुबाहिसा, बहस, दलील, तलाक़त, क़दह (जिरह, खंडन), मूशिगाफ़ी (बाल की खाल निकालना, बहुत तर्क करना, छिद्रान्वेष्ण), हिकायत, इस्तदलाल,
: Debate, Argument, act of prattling, Logic
: वाद-विवाद, बक-बक करना, तर्क, तर्क करना, तर्कशास्त्र, शास्त्रार्थ  


जुदाई, जुदा 
: मुफ़ारक़त, फ़स्ल, हिज़्र, जुदाई, जुदा, फुरक़त  
: Separation, Parting
: वियोग, बिछोह


जुनून
जुनूनी 
: 1. जुनून  2. सनक, पागलपन 3. गुस्सा, दरहम-बरहम, बरहम 4. इश्क़, मोहब्बत
: 1. Passion, Craze, Enthusiasm 2. Mania Madness 3. Anger, Wrath 4. Lover, Affection, Favour
: 1. धुन, लगन 2. सनक, पागलपन, 3. क्रोध 4. प्रेम


जुमला
: कलमा, फ़िक़रा (1. वाक्य Sentence 2. झांसा,पट्टी A Dodge, Trickery 3. व्यंग्य Sarcasm, Taunt)
: Sentence
: वाक्य


जुम्बिश
: हरकत, हिलना-डुलना
: movement, shiver, vibration
: कम्पन कंपन, चाल


जुरअत
: कुव्वत, जुरअत, जुर्रात, ताक़त, मजाल, हिम्मत, हौसला (हवासिल), तौफीक़, हिमाक़त 
: Courage, Impudence, Audacity, Daring, Boldness, Power Capacity, Means, Strength
: साहस, धृष्टता, शक्ति, सामर्थ्य, योग्यता, बल, साधन 
A : कमज़ोर, कमज़ोरी  


ज़ुल्म
: सितम, बेदाद, बेदादी, ज़रब,  
: Cruelty, Tyrannous
: अत्याचार, क्रूरता,


ज़ेर

: ज़ेर (1.नीचे Under, Beneath  2. घटिया, निम्न कोटि का Of low quality, Inferior 3. फ़ारसी लिपि में एक चिन्ह जो अक्षरों के नीचे लहकर इकार की मात्रा का काम करता है A sign representing ‘i’ (as in it) in persian script ), फ़रोद (1. नीचे Under, Beneath 2. ठहरना, टिकना act od staying )
: Under, Beneath  
: नीचे, अंतर्गत, निम्न, घटिया, नीच,


जौहरी
: पारखी, मुबस्सिर, क़द्रदान,
: Connoisseur
: जानकार,





झूठ, ग़लत,
: झूठ, ग़लत, बातिल, लग्वियत (लग्वियात), लाफ़जनी
: Wrong, False, Useless, Ineffective, Falsehood
: झूठ, झूठा, मिथ्या, व्यर्थ की बात, व्यर्थ की बातें, वाहियात झूठी बातें,

No comments:

Post a Comment