देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014






इंकार, इन्कार
: नामंजूर, नामंजूरी, इस्तसना, इस्तस्ना, इस्तिस्ना
: Denial, Refusal
: अस्वीकार


इंतजाम
इन्तज़ाम
: इंतजाम, इन्तज़ाम, इन्सिराम, इहतमाम, एहतमाम, निज़ाम, निज़ामत, बंदोबस्त, एहतसाब (प्रजा की रक्षा व्यवस्था Security measures for public safety
: Management, Organization, Administration, Measures, Settlement
: व्यवस्था, शासन, प्रशासन 


इंसाफ़
इन्साफ़
: इंसाफ़, इन्साफ़, तनासुफ़
: Justice, Impartiality, Fairness, Justness
: न्याय,


इज़हार
: इन्फ़ाज़, इफ़्शा, इफ़शा, ज़ाहिर,
: Express, Apparent, Obvious, Publish, 
: उजागर, प्रकट, प्रकाशित,  


इज्ज़त
: ऐजाज़, इजलाल, इज्ज़, इज्ज़त, इज्ज़--जाह, इज्ज़--शान,  
: Prestige, Respect
: प्रतिष्ठा, आदर 


इनाम
: इनाम, इकराम, इनाम--इकराम
: Reward, Prize, Incentive, Trophy, Present
: पुरस्कार, पारितोषिक, पारितोषिक पुरस्कार,


इनायत
: अनायत, अतूफ़त, मेहरबानी, करम, नवाज़िश 
: Blessings,
: कृपा, दया-दृष्टि,


इन्तिक़ाम, इंतिक़ाम
: इन्तिक़ाम, इंतिक़ाम, बदला,
: Revenge, Vengeance, Vendetta,
: प्रतिशोध, प्रतिकार, बदला 


इबादत
: तसव्वुफ़, तसौवफ़, इबादत, परस्तिश, दुआ, हम्द (ईश्वर की स्तुति, Eulogy 2. तारीफ़ Praise),  
: Worship, Adore Adoration, Reverence, Devotion, Respect, Adulation, Veneration, Spiritualism, Spiritual 
: अध्यात्म, पूजा, अर्चना, अराधना, उपासना


इरादा
: अज़्म, इरादा, अज़्म-बिलजज़्म (दृढ़-निश्चय Firm Decision, Resolution)
: Determination, Resolve
: संकल्प, निश्चय  


इलाज
: शिफ़ा, गुजीर
: Cure, Treatment, Therapy, Healing,  Therapeutic
: उपचार, उपाय, निदान, निवारण, साधन बचाव


इल्म
: अक्ल, इल्म, इरफ़ान, इस्तेदाद, इस्तिअदाद, फ़हम, फ़हीम, बसर (अब्सार, अबसार) (आँखे, ज्ञान), तालीम, क़दायत  
: Knowledge, Science, Wisdom, Information, Intellect, Education, Learning, Guidance
: ज्ञान, विज्ञान, विद्या, जानकारी, बुद्धि, विवेक,   


इश्क़
: मोहब्बत, उल्फ़त, इश्तिआलक़, तअश्शुक,
: Love, Affection
: प्रेम, अनुराग,


इस्लाह
: तरमीम, दुरस्ती, तादीब, तअदीब
: Correction, Suggestion, Corrigendum (Pl. : Corrigenda)
: सुधार, संशोधन,   





ईमान
: ईमान, दयानत, ज़मीर, वफ़ा, मज़हब 
: Religion, Honesty, Truth, Theism, Benign Behaviour, 
: धर्म, सत्य, निष्ठा  


ईमानदार
: ईमानदार, दयानतदार, सच्चासमीम
: Honest, Up-righteousness
: निष्ठावान, धर्मभीरु, सत्यवान, विश्वसनीय,     

No comments:

Post a Comment