देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Wednesday, June 25, 2014





मंज़िल
: मंज़िल, मरहला, मुक़ाम (मुक़ामात), क़ियाम, मक़सद,  
: Destination, Objective, Purpose,
: उद्देश्य, लक्ष्य,


मंदिर
: कनिश्त, बुतखाना, मंदिर,
: Temple,
: मंदिर,


मक़सद
: बुतून, मंशा, मक़सद, मुद्दा,
: Objective, Purpose, Mense rea, Issue, Intention, Intent, Destination,
: उद्देश्य, विषय, लक्ष्य,   


मगरूर
: मगरूर, गराँसर, गराँसरीगरूरज़दा,
: Proud, Big-headed, Conceited,
: अभिमानी, घमंडी,


मज़बूत,
मज़बूती
: अक़ीद, इस्तहक़ाम, पुख्ता, मज़बूत, मज़बूती, रासिख़,
: Firm, Steady, Stable, Firmness, Steadiness, Support,
: दृढ़, दृढ़ता, पक्का, पुख्ता, पुष्ट, पुष्टता, मज़बूत,  मज़बूती, समर्थन,  


मजबूर
: मजबूर, महजूर (separated, deserted, grieved, worried) , माज़ूर (1. जिस पर उज्र हो objectionable  2.जो काम करने योग्य रह गया हो useless 3. असमर्थ incapable 4. विवश helpless)
: Helpless,
: असहाय, विवश,


मज़हब
: मज़हब, मिल्लत, क़ौम, फ़िरका, ईमान ,
: Religion,
: धर्म, संप्रदाय,


मज़ाक़
: ज़राफ़त, तंज, तअन, तनज़, ताना, तज़हीक,  फ़िक़रा (1. वाक्य Sentence 2. झांसा,पट्टी A Dodge, Trickery 3. व्यंग्य Sarcasm, Taunt), मज़ाक़, मसखरी,
: A Jest, Joke, Sarcasm, Taunt,
: ठिठोली, ताना, परिहास, मसखरी, व्यंग्य, हँसी,  


मज़ाकिया
मज़ाहिया
: ज़राफ़तन, तंजिया, तंजहिया, तनज़न् (व्यंग्य-पूर्ण, ताने के तौर पे Sarcastically, Ironically), मज़ाकिया, मज़ाहिया
: Jokingly, Sarcastically, Ironically,
: हंसी में, व्यंग्य-पूर्ण, व्यंग्यात्मक, ताने के तौर पे,


मजाज़
: मजाज़, मुस्तहक़, हक़दार, क़ानूनी, क़ाबिल,
: Lawful Authority, Rightful Authority, Legitimacy, Valid, Eligible, Qualified, Entitled, Privilege, Deserving, Worthy, Authoritative,
: वैधानिक, अधिकार, वैधानिक, अधिकारी, सामर्थ्य-वान, अहर्ता-प्राप्त, परिमित, योग्यता-प्राप्त, योग्य,


मदद
: इस्तआनत, इमदाद, मदद,
: Help, Aid,
: सहायता, दान,


मद्दाह
: मदहख्वाँ, मद्दाह, मुअर्रिफ़, अहमद, हामिद, सताइशगर, वासिफ़, तारीफ़ करने वाले
: Fan, Admirer, One who praise, 
: प्रशंसक,


मलाल
: अफ़सोस, रंज, मलाल,
: Remorse, Regret,
: पश्चाताप, ग्लानि,


मशगूल
: मसरूफ़, मसरूफ़ियत, महव, मशगूल,
: Busy, Occupy, Engross, Absorb, Participate, Engage, Engagement, Involve, Involvement
: व्यस्त, तन्मय, तन्मयता, मग्न, निमग्न, ध्यान-मग्न, तल्लीन,


मशहूर

: (+) मशहूर उर्फ़ी, उरफ़ी, शोहरत, मक़बूल, मुश्तहर, ख़बर में, चर्चा में,

: (-) बदनाम, बदनामी, रुसवा, रुसवाई, 

: (+) Popularity, Popular, Fame, Famous, Renown, Renowned, Accepted

: (-)Degraded, Detested, Disreputable, Flagrant, Ignominious,  Ill-Named, Infamous,  Notorious,  Ostracized, Tarnished, Unpopular,

: (+) ख्याति, प्रसिद्द, प्रसिद्धि,

: (-) कुख्यात, निंदनीय, अपयश, बुरा, अयशस्कर,  


माज़ी
: सलफ़ (असलफ़) ,
:
Past, By-gone,
: अतीत, भूतकाल, गतकाल, बीता हुआ,

A : मुस्तकबिल,


माफ़
माफ़ी
: अफ़ू (Pardon, Mercy), उज़्र-माज़रत (क्षमा-प्रार्थना), कलाल, नदामत, मग़फ़िरत, मलाल, माज़रत, माफ़, माफ़ी, शर्मिंदगी,
: Sorry, Humiliation, Remorse, Penance, Apology,  Regret, Excuse, Confession, Admission of guilt, Request for forgiveness, Expression of regret, Pardon, Mercy, Commotion Commute,
: क्षमा, पश्चाताप, लज्जित होना, ग्लानि,  


मिज़ाजपुर्सी
: मिज़ाजपुर्सी, बीमारपुर्सी, इयादत, अदायत 
: Enquire about someone health or mood etc.
:
हाल-चाल पूछना


मिसाल
: मिसाल (अम्साल), नज़ीर (नज़ायर), नदीद, नमूना, सबूत, तशबीह, तमसील,  
:
Example, Simile,
:
उदाहरण, उपमा


मिस्मार
मिस्मारी
: दरहम-बरहम, नस्तेनाबूद, ढहाना, ढहाया हुआ,
: Dismantled, Demolished, Dismantlement, Demolition,
: ढहाना, तोड़-फोड़ और गिराया हुआ या जाना, ढहाया हुआ,


मुंसिफ़
: सालिस, हकम, हातिम, सदर-सदूर (मुख्य न्यायधीश), हाक़िम (हुक्क़ाम),
: Judge, Arbitrator, Arbiter, Magistrate, Adjudicator, Mediator, Conciliator, Referee, Umpire,  
: न्यायधीश, पंच, सरपंच, मध्यस्थ, न्यायकर्ता,


मुआवज़ा
: मुआवज़ा, हर्जाना, हरजाना, ज़र--तावान, तावान,
: Compensation, Penalty, Fine,
: क्षतिपूर्ति, अर्थदण्डशास्ति,


मुक़ाबला
: मुक़ाबला, मुअम्मा,
: Competition, Struggle, Antagonism, Rivalry, Race, Contest, Fight, Clash, Battle, Match,
: प्रतियोगिता, प्रतिस्पर्धा, भिडंत, द्वन्द,  


मुक्कदर
: मुक्कदर, नसीब, तक़दीर, ताले, किस्मत, मक़सूम, बख़्त, (बख़्त--बुलंद = सौभाग्य), (बख़्त--तीरा = दुर्भाग्य), बहरा, युमन (सौभाग्य),  बख़्तावरी (सौभाग्य, ख़ुशकिस्मती), ताले, ग़ैब, मुस्तक़बिल,
ख़ुशकिस्मत, नसीबवाला, तक़दीरवर, बख़्तावर (भाग्यवान),
: Fate, Fortune, Future, Luck, Lucky, Destiny, Providence, Chance,
: भाग्य, सौभाग्य, दुर्भाग्य, भाग्यवान, 

(+) * सौभाग्य = ख़ुशकिस्मती, ख़ुशकिस्मत, नसीबवाला, तक़दीरवर, बख़्तावर, बख़्तावरी, बख़्त--बुलंद, युमन, सौभाग्य, सौभाग्यवान, भाग्यवान,
(- ) * दुर्भाग्य = बदकिस्मती, बदकिस्मत, बदनसीब, बदकिस्मती, बदनसीबीबख़्त--तीरा, दुर्भाग्य,


मुख़्तसर
: इख़्तसार (संक्षेप, खुलासा Abbreviated Form, Abbreviation), मकसूर (संक्षिप्त Abbreviated), मुज्मल (संक्षिप्त A Short, Brief) ,
: A Short, Brief, Abbreviated Form, Abbreviation,
: संक्षेप, संक्षिप्त,


मुनासिब
: मुनासिब, वाजिब,
: 1. Proper, Just, Right, Fair 2. Able, Capable, 3. Necessary
: उचित, न्यायसंगत, योग्य, आवयश्क,  


मुबारक
: सईद, सअद, खुशकिस्मत, खुशकिस्मती, महमूद,
: Good-luck, Auspicious, Fortunate
: शुभ, सौभाग्य, भाग्यवान, इष्ट, उत्तम, उम्दा,  

Antonym : काशूर, अशुभ, Inauspicious,


मुमकिन
: इमकान, मुमकिन,
: Possibility, Possible,
: संभावना, संभव


मुल्क
: अक्क़लीम (अक़ालीम), अमल, अमलदारी, किश्वर, मुल्क (मुमालिक), वतन, क़ौम (अक़वाम). सल्तनत, निजाम, हुकूमत, खिलाफ़त,
: Country, State, Nation, Administration, Management, Kingdom, An Empire, Reign, Region, Government,
: देश, राज्य, राष्ट्र, सरकार, शासन


मुश्किल
: ज़दीद, तबील, सअब, सऊबत, दिक्कत, आफ़त, गराँ, मुअम्मा, मुश्किल, आजिज़, परेशान, परेशानी, परेशाँ, परेशां, मुसीबत
:  Difficulty, Hardship, Calamity, Burdensome, Burden,  Tease,
: कठिन, कठोर, अप्रिय, बोझिल, पहेली,


मुसाफ़िर
: नज़ील, नाहिज, राहगीर, मुसाफ़िर, हमसफ़र, हमराही,
: Traveler,
: यात्री, पथिक, बटोही


मुस्तक़बिल
: आइंदा, आइन्दा, इस्तक़बाल (व्याकरण में भविष्य-काल Future Tense), मुस्तक़बिल,
: Future,
: भविष्य, भविष्यकाल, आगामी,  


मुस्तैद
: मुस्तैद, मुसिर, मुसिर्र, मुश्ताक़,
: Enthusiastic, Keen, Revitalized, Ready, Raring, Intend To, Prepared, Eager, Desirous,
: तत्पर, उतारू, तैयार, उत्सुक,


मेहनत
: तअब, मेहनत,
: Hard-work, Perseverance, Hardship, Fatigue
: परिश्रम, कष्ट, थकावट


मेहमान
: नज़ील, मेहमान, वारिद
: Guest, Visitor, Invitee, Lodger, Boarder, Caller,
: अतिथि, आगंतुक

विलोम A : मेज़बान, Host,


मैख़ाना
: मैख़ाना, शराबख़ाना, सूचीख़ाना,
: Pub, Bar,
: मदिरालय, मधुशाला,


मोतबर
: अमजद, अशरफ़, आग़ा, गिरामी, जाह--जलाल, जाह--हश्म, तफ़ज्जुल, नामी-गिरामी, फ़रीक़, मुकर्रम, मुमताज़, मुरज्ज्ब, मोहतरम, शरफ़याब, सरफ़राज़, सिक़ा, इफ़्तखार, इफ़्तिखार, इजलाल, इज्ज़त, ऐजाज़, एहतशाम, एहतराम, मुअल्ला,  
: Respectable, Respected, Distinguishable, Distinguished, Doyen, Senior member, Leading figure, Notable,
: आदरणीय, माननीय, प्रतिष्ठित, विशिष्ट, पूज्यपरम, उच्च, श्रेष्ठ, मान्य,


मोहब्बत
:इख़्तलात, इश्क़, उल्फ़त, चाहत, प्यार, अश्शुक, दिल्लगी, मवालात, मोहब्बत, उन्स,  
:  Love, Affection, Flirt, Intimacy,
: प्रेम, स्नेह, लगाव, घनिष्टता, अनुराग,   


मौत
: अजल, आदम, मर्ग, फ़ौत, फ़ौती, वस्ल, वफ़ात, मुरदन, मुरदनी, हलाक, मैयत, मय्यत, इंतकाल, जन्नत-नशीं,    
: Death, Demise, Passing, Decease, Expiry, Bereavement, Loss, Passing away, Casualty, Fatality, Mortality, Killing, Murder,
: मृत्यु, अर्थी, मिट्टी, देहावसान, देहांत, निधन, स्वर्गवास, परलोक सिधारना

2 comments:

  1. बहुत बहुत धन्यवाद आपको । बहुत उपयोगी है ।

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत महत्वपूर्ण हैँ। धन्यवाद

    ReplyDelete