देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Thursday, June 26, 2014




बचपन
: बचपन, उज़्रा,
: Childhood, Boyhood,
: बाल्यावस्था, बाल अवस्था


बदकिस्मत
: तीराबख़्त, (बख़्त--तीरा= बदकिस्मती), बदकिस्मत, बदनसीब, बदकिस्मती, बदनसीबी,  
: Unlucky, Unfortune,
: अभागा


बदचलन
: फ़ाजिर, फ़ाजिरा (बदचलन औरत),
: Bland, Characterless, Soulless, Uninteresting, Insipid, Nondescript, Uninspiring,
: व्यभिचारी, व्यभिचारिणी, भ्रष्ट


बदमिजाज़
: गर्म-मिज़ाज, तुनक-मिज़ाज, तुंदखूँ, तल्ख़-मिज़ाज, बदमिजाज़, मगरूर, महरूर (1. गर्म, Hot 2. गर्म-मिज़ाज Hot-Tempered),
: Bad-Tempered, Hot-Tempered, Sourpuss, Pouter, Gloomy Gus, Picklepuss, Petulant, Vinegary, Vinegarish, Surly, Sullen, Violent,
: बुरे स्वभाव वाला, गुस्से वाला, चिड़चिड़ा, अविनीत, धृष्ट, झक्कीकड़े मिज़ाज का, उग्र स्वभाव का,

विलोम : ख़ुशमिज़ाज,


बर्बाद, बरबाद,
: सल्ब, बर्बाद, बरबाद,
: Ruined, Destroyed, Destruction
: नष्ट,


बशरा
: बशरा,
: Skin, Membrane, Crust,
: त्वचा,


बहन
: हमशीर, हमशीरा
: Sister,
: बहन, भगिनी


बादल
: बादल, सहाब,
: Cloud,
: बादल, मेघ,


बादशाह
: आलीजाह, शहंशाह, सुलतान, सरदार, दारा, जहाँपनाह, आलमपनाह, ज़िल्ल--सुभानी, साहबे-क़िरान,   हाक़िम (हुक्क़ाम), 
: King, Emperor, Ruler, Monarch, Tsar, Sovereign
: राजा, सम्राट,


बाल
: ज़ुल्फ़, गेसू, लट,
: Hair, Mane, Shock, Curls, Tresses, Locks,
: केश, 


बीमार
: बीमार, मरीज़,
: Unwell
:
अस्वस्थ,


बीमारी
: आज़ार, मर्ज़,
:
Sickness,
:
अस्वस्थता,


बीवी
: अहलीया, औरत, बेग़म, खातून--खाना, जोरू, ज़नाना, ज़ौजा, खानम, मोहतरमा, महल, मरात, शरीक--हयातमद्खूला (उप-पत्नी Co-wife),
: Wife, Spouse, Consort, Mate, Companion, Helpmeet, Other half, Better half, 
:
पत्नी, धरम-पत्नी, अर्धांगनी, 


बुज़ुर्ग
बुज़ुर्गी
बुज़ुर्गियत 
: अजूज़ (वृद्धा, बुढ़िया), इजलाल, इज्लाल, ज़ईफ़, जलील, सालख़ुर्दा, किब्र, किब्रिया (बुजुर्गियत), मिह, मिहतर, मिहतरीमुअम्मर, मुसिन, मुसिन्न, गिरामी, तफ़ज़्ज़ुल, बुज़ुर्ग, बुज़ुर्गी, बुज़ुर्गियत
: Elderliness, Magnanimity, Old Age, Greatness, Elderly, Doyen, Leading figure, Senior member, Leading light,
: वरिष्ठ, वृद्ध, बूढ़ा, बड़प्पन,


बुत
: बुत, फ़ुग, फ़ग़, मुजस्समा, सनम (इस्नाम), निगार,
: Idol, Image, Statue, Sculpture,
: आकृति, रूप, मूर्ति, प्रतिमा,


बुरा
: ख़ाम, ख़ामी, ख़राब, बुरा,
: Bad,
: बुरा, खराब, दुष्ट,


बुलंद
: कलां, बुलंद,
: Huge, High, Great
: बड़ा, बुलंद,


बुलंदी
: बुलंदी, रफ़अत,
: Height, Top, Pinnacle, Peak, Summit, Apex,
: उंचाई, बुलंदी, सर्वोच्च, उच्च,


बेइज्ज़त
बेईज्ज़त
बेईज़्ज़ती
: खिफ्फ़त (1. लाज, शर्म feeling of shame 2. अप्रतिष्ठा, हेठी, अपमान insult, affront), ज़िल्लत, तौहीन, बेईज्ज़त, बेईज़्ज़ती,
: Insult, Affront,
: अप्रतिष्ठा, हेठी, अनादर, अपमान, तिरस्कार, दुर्गति, दुर्दशा,


बेकार
: अबस, बेकार, राएगाँ, रायगाँ, बातिल (अबातील Foolish Ideas, Nonsenses), निकम्मा,
: Useless, Worthless, Foolish Ideas, Nonsenses,
: बेकार, व्यर्थ, निकम्मा, निरर्थक,   


बेचैन
बेचैनी
: बेचैन, बेचैनी, बेकली, बेक़सी, क़लक़, रंज,मुज़तर,
: Restlessness, Restless, Nervous,
: घबराहट, व्याकुल व्याकुलता, विकल,


बेताब
: इश्तियाक़मंद, बेताब,
: Excited,
: उत्सुकता


बेताबी
: इश्तियाक़, बेताबी,
: Excitement,
: उत्सुक,


बेवक़ूफ़, बेवकूफी 
: तहीमग्ज़, लुर, चिल, चिली, जाहिल, गावदी, गीदी, देहक़ानी,  
: Fool, Foolish, Stupid,
: मूर्ख, गंवार , देहाती, गँवई,  


बेहतरीन
: खूबतरीन, फ़रीद, बेनज़ीर, बेहतरीन, लाजवाब, सरामद (सर्वश्रेष्ठ),
: Best, Excellent, Incomparable, Unparalleled, Unique, Unmatched, Unsurpassed, Unrivaled, Outstanding, Brilliant, Exceptional, Admirable, Superb, Tremendous,
: अनुपम, बेजोड़, सर्वश्रेष्ठ,

No comments:

Post a Comment