देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014





परख
: परख, पहचान, तौल, नाप  
: Examination, Test, Testing, Evaluation, Assessment, Estimate, Estimation Costing Calculation,
: परख, पहचान, तौल, नाप  


परखना
: आज़माना, आज़माइश, एहतसाब, परखना, आंकना, तौलना, नापना, हिसाब लगाना
: Examination, Test, Testing, Evaluation, Assessment, Estimate, Estimation Costing Calculation,
: गणना करना, परखना, आंकना, तौलना, नापना


परवाना
: परवाना, पतंगा, पतिंगा,
: Moth, Wax Moth, Bee Moth, Galleria Mellonella, Locust,
: पतंगा, पतिंगा, टिड्डी, शलभ,  


परेशान, परेशानी
परेशाँ
परेशां
: आजिज़, परेशान, परेशानी, परेशाँ, परेशां, मुसीबत, दिक्कत, ज़दीद, तबील, सअब, सऊबत, दिक्कत, आफ़त, गराँ, मुअम्मा, मुश्किल
:  Tease, Difficulty, Hardship, Calamity, Burdensome, Burden, 
: कठिन, कठोर, अप्रिय, बोझिल, पहेली


पर्दा,
पर्दानशीं,
पोशीदा 
: इस्तितार, ख़फ़ा, ख़फ़ी, तुतुक़ (1. पर्दा, Curtain 2. खेमा Tent ), पोशीदा, पर्दा, पर्दानशीं, महजूब, महजूबा, महजूबी, मसलहत, मसतूर, मस्तूर, मस्तूरी असरार, बुतून  
: Secret, Hidden, Mystery, Curtain, Tent,
: गुप्त, रहस्य, छिपाना,


पलक (पलकें)
: मिज़ा, मिज़ह, (मिज़गां), 
: Eyelid, Eyebrow
: भौंह, पलक 


पशेमाँ
पशेमान
: पशेमान, पशेमाँ, मुतअस्सिफ़
: Remorseful, Repentant
: जिसे दुःख पश्चाताप हो,


पसंद
पसंदीदा
: गुज़ीं, गुज़ीदा, बरगुज़ीदा
: Selected, Chosen, Elected, Acceptable
: स्वीकृत, चुना हुआ, नियुक्त, चयनित, निर्वाचित, पसंदीदा  


पसोपेश
पस--पेश
(पीछे और आगे)
: ग़फ़लत मुज़बज़ब
: Hesitation, Hesitation, Indecisive, uncertain, undecided,
: असमंजस


पहचान
: आशना, आशनाई, ताल्लुक, पहचान, वाक़िफ, वाकफियत 
:
Acquaintance, Familiarity
:
पहचान, परिचित, परिचय,


पाक
: अक्दस Aqdas, क़ुदस, क़ुदसिया, क़ुददूस, क़ुदसीतहूर, तहारत (पवित्रता शुद्धता), ताहिर, नज़ीफ़, नज़ाफ़त, नफ़ासत, नफ़ीस, मुक़द्दस, मजीद, मसऊद (1. पाक, पवित्र Sacred 2.ख़ुश, Happy 3.भाग्यवान Fortunate), फ़रखुन्दा, मुबर्रा, मुनीफ़, मुख़लिस, समीम, मुस्तफ़ा (पवित्र, पैगम्बर संत आदि हेतु प्रयुक्त )
: Pure, Holy, Sacred, Sacredness
: पवित्र, शुद्ध, पवित्रता, शुद्धता, सात्विक, सात्विकता, साफ़, स्वच्छ 


पागल

: जुनूनी, दीवाना, सौदाई, पागल, बावला, बेवक़ूफ़, ख़ब्ती, ख़ब्तुल हवास  
: Mad, Maniac, Whimsical, Crazy, Whim, Fad, Craze
: बावला, मंद-बुद्धि, बुद्धू, सनकी, झक्की,


पागलपन
: जुनून, दीवानगी, सौदाई, पागलपन, बावलापन, बेवक़ूफ़ी, ख़ब्त, ख़ब्तुल हवासी  
: Madness, Maniac, Whim, Fad, Craze
: बावलापन, मंद-बुद्धि, बुद्धूपन, सनक, झक्क,


पीछे, पिछला,
: पिछला, पीछे, पस, अक़ब, अक़ब में (पीछे, अंत में), माज़ी
: The Last Part, Back,
: पीछे, अतीत, पृष्ठ में,


पुरखें
: सलफ़ (असलफ़)
: The ancient people, Forefathers
: पूर्वज, पुराने ज़माने के लोग


पुराना
: क़दीम, क़दीमी, पेशीन, उम्रदराज़
: Old, Ancient, Archaeology
: पुराना, पुरातन, प्राचीन, पुरातत्व विज्ञान,


पेशगोई
: पेशगोई, पेशीनगोई, पेशबीनी (दूरदर्शिता
: Prediction, Prophesy
: भविष्य-कथन,


पेशबीं
पेशबीनी
: पेशबीं, पेशबीनी
: Farsighted, Foreseeing, Foresight, Farsightedness
: दूरदर्शी, दूरदर्शिता,


पोशाक
: पैरहान, पैरहन, लिबास, पहनावा, पोश, दामन, चाक-दामन,
: Attire, Garment, Clothing, Outfit, Dress, Uniform, Cover, Wears,
: परिधान, वस्त्र, कपड़ा, पहनावा, अंग वस्त्र,


प्यारा
: अज़ीज़, महबूब
: Beloved, Loveable
:
प्रिय, स्नेह-पात्र,


प्याला, पियाला
: प्याला, पियाला, क़दह, क़दह--शराब, सुराही, जाम, कास,
: Cup, Glass, Wine-cup
: गिलास, कप, पात्र,

2 comments:

  1. अल्लड़ की पर्यायवाची क्या होगी.

    ReplyDelete