देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Tuesday, June 24, 2014





नतीजा
: नतीजा, समर
: Result, Consequences, Outcome, Nemesis 
: फल, परिणाम


नफ़रत
: तनफ्फुर, हिक़ारत, हक़ारत,
: Aversion, Hate, Hatred, Abhorrence, Ignominy, Disgrace, Disrespect, 
: घृणा


नफ़ा
: इज़ाफ़ा, इफ़ादा, इफ़ादत, फ़ायदा, फैज़, नफ़ा, हासिल, सूद, तौफ़ीर, मुनाफ़ा, समर
:
Profit, Gain, Excess, Benefit,
:
लाभ, अधिकता,


नफ़ासत
: शाइस्तगी, तहज़ीब, नफ़ासत, नफ़ीस, नसतालीक, नस्तअलीक़, नस्तालीक़, फ़सीह,
: Civilized, Cultured, Aesthetic, Etiquette, Well-behaved,
: सभ्यता, शिष्टता, शिष्टाचार, सुसंस्कृत, संस्कृत,   


नसीबवर (adj.)
: बहरावर, मसूद, मसऊद (1. पाक, पवित्र Sacred 2.ख़ुश, Happy 3.भाग्यवान Fortunate
: Lucky, Fortunate
: भाग्यवान


नाक़िद
: मुबस्सिर(मर्मज्ञ, पारखी), तनक़ीद-निगार, नक्क़ाद, नक्क्दोंनाज़र  
: Critic, Detractor, Opponent, Reviewer, Commentator, Evaluator, Reporter
: आलोचक, समालोचक, समीक्षक    


नाक़िस
: ऐबवाला, नुक़्सवाला, ऐबदार
:
Defective
:
त्रुटिपूर्ण,


नाराज़, नाराजगी
: इताब, नाराज़, नाख़ुश, नाख़ुशी, नाराज़, नाराजगी, सरगिराँ (1. अप्रसन्न, नाराज़ unhappy, displeased 2. जिसका सर नशे के कारण भारी हो one who is under hang-over, intoxicated)
: Displeasure, Unhappy, Displeased
: अप्रसन्न, नाराज़, अप्रसन्नता


निजी
: इन्फ़िरादी, इंफ़िरादी,
: Personal, Private
: व्यक्तिगत, वैयक्तिक


नुकसान
: ख़सारा, ग़न्ज़द, ज़क (1. हार, पराजय Defeat 2. हानि, घाटा Loss, Deficit 3. पराभाव Downfall, Subdued,  4. लज्जा Shyness ), ज़ियाँ, नुकसान, फ़तूर, फ़ालतू, मुज़र्रत, हारिज
: Loss, Damage, Deficit, Shortage
: घाटा, हानि


नुकसानदेह
: हारिज,
: harmful
: हानिकर


नुक्स
: नुक्स, गीबत, ग़ैबत, तनक़ीद, तफ़ज़ीह, मुज़म्मत (मुजम्मा)
: Critic, Censure
: निंदा, आलोचना


नुमाइंदगी
नुमाइंदा
: कारिंदा (कर्मचारी, एजेंट, गुमाश्ता), गुमाश्तगी, गुमाश्ता (प्रतिनिधि), नियाबत नुमाइंदगी, नुमाइंदा
: Representation, Substitution, Agent
: प्रतिधिनित्व स्थानापन्न, प्रतिनिधि


No comments:

Post a Comment