देवनागरी लिपि में उर्दू के ‘हम-मआनी’ लफ्जों (पर्यायवाची शब्दों) का ये मजमूआ (संकलन, संग्रह) एक बामअनी व मुनकसिर कोशिश है | आसानी व बेहतर समझ के लिए हिंदी व अंग्रेजी शब्दों को भी समाहित किया गए हैं इस मजमूये में | ये संकलन मेरे निजी, व्यवहारिक जानकारियों व कुछेक डिक्शनरी, शब्दकोश, लुगत आदि की बुनियाद पे तैयार किया गया है | ऐसे संकलनों में लगातार सुधार व सुझाव की गुंजाइश रहती है | पाठको से गुज़ारिश है अपने सुझाव कमेंट्स, मेसेज़ के ज़रिये ब्लॉग या मेरे फेसबुक प्रोफाइल पे भेज सकते है |

अमित हर्ष

फेसबुक लिंक = https://www.facebook.com/amit.harsh

Friday, June 27, 2014




हक़
: अमल, मनसब,
: Right,
: अधिकार,


हक़ीक़त
: असालत, असलियत, बदीह (स्पष्ट, प्रकट), बदीही (स्पष्टता, प्रकटता), सच, मुख़लिस, ईमान, ईमानदार, वाक़ई, फ़िलवाक़ा, फ़िलहक़ीक़त, 
: Actual, Actually, Real, Reality, Fact, True, Apparent, Obvious, Manifest,
: सत्य, तथ्य, यथार्थ, वास्तविक, वास्विकता, स्पष्ट, प्रकट,


हकीम
: चारागार, चारागर, चारासाज़, तबीब, हकीम,
: Doctor, Surgeon, Clinician, Consultant, Physician, Medic, Medical practitioner, General practitioner, Family doctor, Medical doctor, Doctor of medicine, Specialist,
: चिकित्सक, वैद्य,


हथियार
: हथियार, सिलह सिलाह (असलहा),
: Arm, Weapon, 
: हथियार अस्त्र-शस्त्र, शस्त्र,  


हमदर्द
हमदर्दी
: हमदर्द, हमदर्दी, अहसान, करम, रहम, 
: Sympathy, Sympathizer, Empathy, Empathizer,
: सहानभूति, सहानभूति रखने वाला,


हम-मआनी
: मुरादिफ, मुतरादिफ़,  हम-मआनी, हम-मायनी, 
: Synonyms, Substitutes, Replacements, Alternative expression, Other word,
: पर्यायवाची,


हमसबक़
: हमजमाअत,
: Alma-mater, Batch-mate, Classmate,
: सहपाठी,


हर्ज, हर्जा
: हर्ज, हर्जा, ख़सारा, मुज़र्रत,
: Damages, Loss,
:  हानि, घाटा,  


हर्जाना
: मुआवज़ा, हर्जाना, हरजाना, ज़र--तावान, तावान,
: Compensation, Penalty, Fine,
: क्षतिपूर्ति, अर्थदण्ड,  शास्ति,


हलाल
: जायज़, जवाज़,
: Lawful, Legitimate,
: विधि सम्मत,


हसरत
: (+) आरज़ू, इश्तहा, इश्तिआलक़, इश्तिहा, उम्मीद, ख्वाहिश, चाहत, तमन्ना, तलब, दुआ, मक़सद, मक़सूद, मतलूब, मर्ज़ी, हसरत, 
: (-) लालच, तहरीस, हदस, हवस,
: (+) An Ambition, Aim, Aimed, Covet, Craze, Desire, Entreaty, Hanker, Prayer, Want, Wish,
: (-) Craze, Desire, Entice, Enticement, Greed, Hanker, Lure, Lust,
: अनुनय, अभिप्राय, अभिप्रेत, अभिलाषा, आकांक्षा, इच्छा, इच्छित, उद्देश्य, कामना, प्रलोभन, लालच, लालसा,  लोभ, विनती, विनय, सनक,


हसीं हसीन
: ज़ेबा (रुख--ज़ेबा), ख़ूबसूरत, वजीह, बशीर, शबाहत, हसीन,  जमील jameel, मुज़य्यब,
: Beautiful, Charming,
: सुंदर, रूप-संपन्न,


हाक़िम (हुक्क़ाम)
: आमिल, हाक़िम (हुक्क़ाम), अफ़सर, ओहदेदार,
: A High Official , Officer, Ruler,
: अधिकारी, पदाधिकारी, शासक,  


हाल
: हाल, हालत, हालात, हक़ीक़त, कैफ़ियत, खैरियत, ब्यौरा, तफ़सील, ख़बर, रुदाद, रुएदाद, सरगुज़श्त, आपबीती,
: Condition, Situation, Predicament, Difficulty,  Description,
:
अवस्था, दर्जा, दशा, स्थिति, परिस्थिति, वृतांत, विवरण, समाचार, संयोग, वर्णन, आपबीती, 


हिकमत
हिकमत-अमली
: 1. हकीमी 2. तत्व ज्ञान, 3. हुनरमंदी, 4. तदबीर, 5. चालाकी, चाल,  
: 1. Greek System of Medicine 2. True Knowledge, Meta-physics 3. Skill, Tact, 4. A Device, Diplomacy, 5. Cleverness, Cunning-ness,  
: 1. वैद्यक, 2. तत्व ज्ञान, 3. कला-कौशल, 4. युक्ति, कूटनीति, 5. चतुराई,   


हिजड़ा
: मुख़न्न्स, हिजड़ा, गीदी, लूती, फ़ायल, यगाना (1. क़रीबी रिश्तेदार Close Relative 2. अपना Own 3. अनुपम, बेजोड़ Unique 4. समलैंगिक स्त्री Lesbian, A Homosexual Woman)
: Gay, Lesbian, Transgender, Bisexual, Impotent, 
: नपुंसक, समलैंगिक,  लौड़ेबाज़, आप्राकृतिक व्यभिचारी,


हिज्र
: मुफ़ारक़त, फ़स्ल, हिज़्र, जुदाई, जुदा, फ़ुरक़त, फ़िराक़,   
: Separation, Parting,  
: वियोग, बिछोह,


हिम्मत
: इस्तेदाद, इस्तिअदाद, कुव्वत, जसारत, जुरअत, जुर्रात, ताक़त, मजाल, हिम्मत, हौसला (हवासिल), तौफीक़, तफ़नगी (1. गर्मी, Heat, Hotness 2.उत्साह Enthusiasm)
: Courage, Impudence, Audacity, Daring, Boldness, Power Capacity, Means, Strength
: साहस, दृढ़ता, धृष्टता, शक्ति, सामर्थ्य, योग्यता, बल, साधन,
 
A : कमज़ोर, कमज़ोरी,  


हीरा
: अल्मास, अलमास, इल्मास, इलमास, नगीं, नगीना,  
: Diamond, Jewel, Gem,
: हीरा, मणि,


हैरान
: सरगश्ता, हैरां, हैरान, हैरत, हैरतज़दा, परेशाँ, परेशान,      
: In Plight, Puzzled, Surprised, Astonished, Amazed Astounded Dumbfounded, Shell-Shocked
: विकल, घबराया हुआ, हैरान, आश्चर्य, चकित, भौंचक्का, व्यग्र, परेशाँ, परेशान, विस्मित,    


होंठ 
: लब, शफ़त, 
:
Lips,
:
होंठ, अधर,


हौसला
: हौसला, हिम्मत,  तफ़नगी (1. गर्मी, Heat, Hotness 2.उत्साह Enthusiasm)
: Enthusiasm,
: उत्साह,


4 comments:

  1. अच्छी जानकारी ..सफल परिश्रम आपका ...आभार !!

    ReplyDelete
  2. अमित जी,आपका दिल की गहराई से शुक्रगुज़ार हूं कि बकौल आपकी मेहनत मशक्कत से तैयार ज़खीरा ए अलफाज़ ने मेरी कलम ओ जुबां को तौफीक फराहम की.आपकी ये खिदमात उर्दू के अदबी सफ़र में रोशन मिसाल बन कर नुमाया किरदार अदा करेंगी

    ReplyDelete
  3. This page is helping me a lot in writing.
    Only.glaw is i am not able to search a specific word from the entire collection.

    ReplyDelete